मधुबनी/खजौली: मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के छपराढ़ी गांव से गत दिनों एक बाइक की हुई चोरी को लेकर स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। बाइक स्वामी एवं राजनगर थाना क्षेत्र के महिनाथपुर ग्राम निवासी रंजीत कुमार यादव के आवेदन पर दर्ज मामले में कहा गया है कि वह खजौली थाना क्षेत्र के छपराही मझम टोल एक बारात में अपनी बाइक से गया था, जहां एक दरवाजे पर अपनी बाइक लगाकर वह खाना खाने चला गया। वापस लौटने पर उनकी बाइक वहां से गायब थी, जो काफी खोजबीन के बाद भी उनकी बाइक नहीं मिली।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।