मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद को सचेतक बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल बनाए जाने पर जयनगर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राम जानकी मंदिर कमला रोड जयनगर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष उद्धव कुँवर एवं मंच संचालन नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने किया।
इस मौके पर खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग,दोपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को दिया, साथ ही आश्वासन दिया कि विधानसभा में जनता की आवाज मजबूती से उठाएंगे।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिचंद्र शर्मा, उपमुख्य पार्षद माला देवी, धीरेंद्र झा, गणेश पासवान, अरविंद तिवारी, अमरेश झा, मोती लाल यादव, दिनेश वर्मा, जदयू के वरिष्ठ नेता राम प्रसाद राउत, राम कुमार सिंह, विष्णुदेव यादव, अमित अमन, रामजी गुप्ता, नीतीश प्रधान, शिवशंकर ठाकुर, नागेश्वर सिंह, मुनि प्रधान, कामनी साह, अशोक सिंह समेत अन्य कई मौजूद थे।