मधुबनी/फुलपरास: जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुलपरास प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोढ़ीयारी पंचायत के सिजौलिया गांव में कई दशकों से हो रहे नवाह संकीर्तन में भाग लिए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पलायन रोकने, भ्रष्टाचार को भगाने, अफसरशाही तंत्र को खत्म करने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना बहुत ही जरूरी है। कांग्रेस को इस बार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मजबूत और जमीनी नेता को फुलपरास से चुनाव में हिस्सेदारी दे, तो यह सीट कांग्रेस मजबूती से जीत सकती है। उन्होंने कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कई मुद्दों की चर्चा गांव-गांव में बूथ स्तर पर जाकर हर एक कार्यकर्ता को करने की आवश्यकता है। जल्द ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर जन आंदोलन करने की बातें कही है।
इस मौके पर किसान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुबोध ठाकुर, जिला सचिव कांग्रेस श्री राम मंडल, श्रवण झा, बलराम झा, कृष्ण देव झा, इंदु मिश्रा, जयशंकर मिश्र, गुंजन राम सहित अन्य लोग थे।

