मधुबनी/मधवापुर: जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित साहरघाट के तपस्या एकेडमी शिक्षण संस्थान में इंटर और मैट्रिक पास छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक अरविंद कुमार, एसआई अजीत कुमार, शिक्षक वैद्यनाथ कुमार यादव, हरदेव महतो, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, सुजीत कुमार और बिट्टू मिश्रा शामिल हुई।
इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर विशाल विक्रांत ने सभी आगत अतिथियों को पाग, दोपट्टा से सम्मानित किया। जहां बिहार बोर्ड द्वारा जारी इंटर व मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर कीर्तिमान स्थापित करने वाले कुल 32 सफल छात्रों का सम्मान किया गया।
इस बीच इंटर प्रथम श्रेणी पूजा कुमारी, रंजीत कुमार, प्रीति कुमारी इसी तरह मैट्रिक में साधना कुमारी, सिमरन कुमारी, मोनू कुमार, आकाशी कुमारी, तिलकेश कुमार, सोनू कुमार, बिक्रम कुमार, नीतीश कुमार, श्रुति कुमारी, निशा कुमारी, अनिशा खातून, आंचल कुमारी, नीतीश कुमार, श्रवण कुमार, राम दीप साफी, गौतम कुमार, विपुल कुमार मंडल, नवीन कुमार, सत्यम कुमार चौधरी, पिंटू कुमार और रवि कुमार ने बेहतर अंक लाकर परचम लहराया है।
वही स्थानीय थानाध्यक्ष व अन्य अतिथियों द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्रों को मोमेंटो और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने छात्र जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा भी जीवन संघर्षों से भरी रही, लेकिन अपने माता और पिता के सहयोग और उनके त्याग के बदौलत आज हम आप सबके बीच एक पदाधिकारी बनकर खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि यही उम्र और संघर्ष आपको बेहतर मंजिल की ओर बढ़ने का है।
बच्चों को शिक्षक अभिषेक पटेल, माया शंकर ठाकुर, सौरभ कुमार, पिंटू कुमार, अमित भारती, गौरव कुमार, शिक्षिका गुड्डी कुमारी, कंचन कुमारी, काजल कुमारी और नेहा कुमारी मंडल समेत अभिभावकों ने सम्मानित किया।