मधुबनी/जयनगर: जिला के जयनगर के सुड़ी विवाह भवन परिसर में सुड़ी युवा मंच,जयनगर के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ० सुनील कुमार राउत एवं संचालन प्रवीण महासेठ ने किया। कार्यक्रम में संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा किया गया।जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित अध्यक्ष अविनाश पंजियार, सचिव विवेक पूर्वे एवं कोषाध्यक्ष पप्पू पूर्वे की अनुशंसा की गई।साथ ही सर्वसम्मति से कमिटी का विस्तार करते हुए महासचिव के रूप में पवन कापड़ी, उपाध्यक्ष अमरजीत पूर्वे, संटू नायक, हर्ष महतो, सह सचिव के पद पर दीपक कुमार प्रधान, शुभम मांझी, सावन पूर्वे, सह कोषाध्यक्ष के रूप में राहुल महतो, शिवम महतो, प्रवक्ता सूर्यनाथ महासेठ, संयोजक अमित राउत, सह संयोजक नरेश कुमार महतो, सचेतक डॉ० सुनील राउत एवं संरक्षक मंडली में उपेंद्र नायक, प्रवीर महासेठ, डॉ० शत्रुधन कारक, संजय राउत, हरे कृष्ण उर्फ गुड्डा मंडल, सुमित राउत, मीडिया प्रभारी नीतीश प्रधान विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हरेराम चौधरी, सुरेन्द्र महतो,ओम प्रकाश नायक, ग्रामीण जयनगर बस्ती के संयोजक के रूप में लखन महासेठ एवं सह संयोजक सानू महतो एवं राजा महतो को चुना गया।
इस बैठक में सूड़ी युवा मंच के सांगठनिक संरचना पर विस्तार से चर्चा कर सर्वसम्मति से सूड़ी समाज के संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही सुड़ी युवा मंच जयनगर के द्वारा आयोजित होने वाली आगामी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संभावित आगामी 8 जून को पटना में सूड़ी समाज का सम्मेलन आहुत की गई है। इस सम्मेलन में बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सूड़ी समाज के पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। समाज के लोग एक जुट हो सम्मेलन के माध्यम से सूड़ी समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग केंद्र व राज्य सरकार से करेंगे। सरकारें हमारी मांगें पूरी नहीं करती है, तो सूड़ी समाज के लोग संगठन के माध्यम से संवैधानिक तरीके से सड़क से सदन तक आंदोलन चलाएंगे।
वक्ताओ ने कहा कि जब तक केन्द्र व राज्य सरकार सूड़ी समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल