मधुबनी/खजौली: मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के कसमा मरार गांव स्थित संचालित आर० एस० पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर में पढ़ने बाले करीब एक दर्जन से अधिक छात्र बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन अंक के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उक्त संस्थान की ओर से निदेशक पंकज साढन के द्वारा सभी छात्रओं को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मैडल पाकर छात्रों की खुशी दोगुनी देखने को मिल रही थी।
मालूम हो कि आर० एस० पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के निदेशक पंकज सढान के निगरानी में कुशल अनुभवी अन्य शिक्षकों के द्वारा रूटीन गत बच्चों के बीच तैयारी करबाने से जहां अंशू कुमारी 478 अंक के साथ जिला में तीसरे स्थान मिला है। वहीं अन्य छात्रों में मौसमी कुमारी 458, स्वेता कुमारी 433, सोनम कुमारी 433, रिंकी कुमारी 390, गीतांजलि कुमारी 378, नेहा कुमारी 349, मुनिका 335, अनुराधा कुमारी 334, राधा कुमारी 330, रौशन कुमारी 303, अंशु कुमारी 276, शिव कुमार सिंह 277, गुरुशरण सिंह 247 अंक प्राप्त किया है।
इस मौके पर रवीश कुमार, शिवशंकर कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।