मधुबनी/रहिका: जिले क़े रहिका थाना क्षेत्र के ग्राम सप्ता में पति ने पांच बच्चे की माँ को जहर खिला कर मार देने क़े आरोप मे सनकी पति को पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले की जिले क़े अन्धराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सिजौन गांव निवासी रुदल मुखिया क़े 40वर्षीय पुत्री मृतक सुमित्रा देवी की शादी 15वर्ष पूर्व सप्ता गांव निवासी स्व. छठ्ठू मुखिया क़े पुत्र बेचन मुखिया क़े साथ हिन्दू रीति रिवाज़ क़े साथ शादी हुआ था, जिससे दोनों क़े बीच पांच संतान पैदा हुआ था। इस संदर्भ मे मृतक क़े पिता रुदल मुखिया ने रहिका थाना में एक लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया की पंद्रह वर्ष पूर्व मेरी पुत्री सुमित्रा देवी की सप्ता गांव निवासी बेचन मुखिया के साथ शादी हुई थी, जिस से पांच संतान हुआ था। इस दरमियान मेरे पुत्री को मेरे दामाद द्वारा लगातार मारपीट गाली-गलौज करता रहता था। मेरे पुत्री को जान से मारने की कोशिश किया गया था। कई बार इस संबंध में समझौता भी हुआ था, लेकिन आज दिनांक 29 मार्च 2025 को मेरी छोटी पुत्री सोमनी देवी के द्वारा फोन से जानकारी दिया कि पता चला है कि दीदी को जीजा जहर खिलाकर मार दिया है।
सुचना मिलते ही दिन के 2:00बजे मैं अपने पुत्री के घर सप्ता पहुंचा, तो देखा कि मेरे पुत्री मरी पड़ी हुई है। मेरा दामाद घर छोड़कर भाग गया है। मुझे विश्वास हैं की मेरी पुत्री को मेरे दामाद द्वारा जहर खिलाकर मार दिया है। इस संदर्भ मे रहिका थानाध्यक्ष ने बताया की आवेदन क़े आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति बेचन मुखिया को छापेमारी कर तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत मे लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया हैं एवं अन्य बिंदु पर जाँच किया जा रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने क़े बाद जल्द ही मौत का कारण पता चल जायेगा।