मधुबनी/खुटौना: मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 18 वाहिनी के “ए” कंपनी लौकहा कैम्प के सहायक कमांडेंट अजय सिंह परिहार के नेतृत्व में जवानों के टीम ने सोमवार सुबह भारत-नेपाल सीमा के पास तस्करी के 13 मवेशियों को जब्त कर लौकहा थाना को सुपुर्द कर दिया। लौकहा कैम्प के एसएसबी जवान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-245 से 900 मीटर के दूरी पर भारतीय क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। तभी सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग नेपाली क्षेत्र से मवेशियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने की फिराक में है। इसके बाद कार्रवाई में मवेशियों को जब्त किया गया। वहीं मवेशियों को प्राप्त करनेवाले तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरेंद्र अरगरिया एवं पिंटू कुमार के रूप में हुई हैं। जब्त मवेशियों को एवं गिरफ्तार तस्करों को लिखित जब्ती सूची के साथ अग्रेत्तर कार्रवाई हेतू लौकहा थाना को सुपुर्द किया गया।
इस बाबत लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत में झंझारपुर भेज दिया गया है और पशुओं को गौ सदन नारी केंद्र में भेज दिया गया है।