मधुबनी/खुटौना: माह ए रमजान के समापन के साथ ही प्रखंड में ईद-उल फितर का त्योहार श्रद्धा, खुशी एवं उल्लास के साथ मनाया गया। रविवार की शाम ईद का चांद दिखाई देते ही लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देने लगे। पूरे प्रखंड में इस दिन को लेकर खुशी का माहौल था। प्रखंड की एकहत्था पंचायत स्थित गुलजारबाग मैदान के बड़े ईदगाह में शनिवार सुबह दस हजार से अधिक मुस्लिम धर्मावलंबी ईद की नमाज के लिए इकट्ठे हुए। सभी ने नमाज अदा कर देश और समाज में अमन, समृद्धि और तरक्की की कामना की। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले और एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा खुटौना, लौकहा, बाघा कुशमार, खुशियालपट्टी, राजपुर, महाराजपुर, बिशनपुर, खिलही, मझौरा, कमलपुर घोरमोहना, बीरपुर सहित प्रखंड के तमाम स्थानों पर मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई। हर जगह लोग उत्साह और उल्लास के साथ इस खास मौके को मनाते हुए दिखे। इस अवसर पर प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। वहीं प्रखंड के तीनों थानों की पुलिस भी सतर्क और चौकस नजर आई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। इस बार का ईद का त्योहार पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में मनाया गया।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल