मधुबनी/खजौली: जिले के खजौली प्रखंड के चतरा गौबरौरा दक्षिण पंचायत के चतरा जोगा टोल स्थित महादलित बस्ती में एक आवासीय घर में सोमवार को बिजली शर्ट सर्किट से अचानक लगी आग में 25 हजार रुपये नकद सहित घर में रखे करीब दो लाख रुपए मूल्य का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
इस संबंध में गृहस्वामी प्रमोद राम ने बताया की दिन के करीब दो बजे बिजली की शर्ट सर्किट से एक बांस-बल्ले की घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते घर में रखें दो लकड़ी के पलंग, अनाज, कपड़ा, 25 हजार नकद सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य का समान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से आग को फैलने से रोका गया। पंचायत के मुखिया अनिता देवी द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल भोजन के लिए राशन की व्यवस्था की गई है।