मधुबनी: अयाची नगर युवा फाउंडेशन का पहला रक्तदान शिविर वैदही पब्लिक स्कूल भौर और दूसरा रक्तदान शिविर लेट्स इन्सपायर बिहार मधुबनी इकाई और अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आर्या गो के फाउंडर चेतन कुमार चंदन के जन्मदिवस पर सदर ब्लड बैंक मधुबनी में आयोजित किया गया। दोनों शिविर में मिलाकर 28 लोगों ने अपना कीमती रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को सम्मानित भी किया गया। दोनों शिविर का शुरुआत अतिथि ब्लड बैंक प्रभारी डॉ० कुणाल कौशल, कैलाश भारद्वाज, कमलदेव यादव, सुनीता गुप्ता, रीना सर्राफ, निराला सर, सुभाष झा अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल, बिजेंद्र प्रसाद तिवारी, बसंत कुमार प्रवीण कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में अभिषेक झा, राजेश कुमार, अमर कुमार ठाकुर, गणपत कुमार, विनायक कुमार मंडल, भूपनारायण साह, मनोज कुमार, दिनेश कुमार झा, आशुतोष कुमार बब्बू, हरिदेव यादव, चंद्रजीत कुमार ठाकुर किशोर झा, नरेंद्र चौधरी, सुनीता गुप्ता, रागिनी देवी, राकेश आनंद, अनिल कुमार प्रेम, प्रभात झा, रजनीश कुमार, गीता पूर्वे आदि ने अपना कीमती रक्तदान किया। मौके पर दोनों कैंप में मीनाक्षी कुमारी, जुली झा, आर्य झा, सरोज शर्मा, अतुल कुमार, कृष्ण कुमार, मनोज, पीतांबर चौरसिया, रंजय कुमार आदि लोगों उपस्थित थे।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल