मधुबनी: अयाची नगर युवा फाउंडेशन का पहला रक्तदान शिविर वैदही पब्लिक स्कूल भौर और दूसरा रक्तदान शिविर लेट्स इन्सपायर बिहार मधुबनी इकाई और अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आर्या गो के फाउंडर चेतन कुमार चंदन के जन्मदिवस पर सदर ब्लड बैंक मधुबनी में आयोजित किया गया। दोनों शिविर में मिलाकर 28 लोगों ने अपना कीमती रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को सम्मानित भी किया गया। दोनों शिविर का शुरुआत अतिथि ब्लड बैंक प्रभारी डॉ० कुणाल कौशल, कैलाश भारद्वाज, कमलदेव यादव, सुनीता गुप्ता, रीना सर्राफ, निराला सर, सुभाष झा अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल, बिजेंद्र प्रसाद तिवारी, बसंत कुमार प्रवीण कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में अभिषेक झा, राजेश कुमार, अमर कुमार ठाकुर, गणपत कुमार, विनायक कुमार मंडल, भूपनारायण साह, मनोज कुमार, दिनेश कुमार झा, आशुतोष कुमार बब्बू, हरिदेव यादव, चंद्रजीत कुमार ठाकुर किशोर झा, नरेंद्र चौधरी, सुनीता गुप्ता, रागिनी देवी, राकेश आनंद, अनिल कुमार प्रेम, प्रभात झा, रजनीश कुमार, गीता पूर्वे आदि ने अपना कीमती रक्तदान किया। मौके पर दोनों कैंप में मीनाक्षी कुमारी, जुली झा, आर्य झा, सरोज शर्मा, अतुल कुमार, कृष्ण कुमार, मनोज, पीतांबर चौरसिया, रंजय कुमार आदि लोगों उपस्थित थे।
latest news*
- सदर अस्पताल रोड में कचरा उठाव नहीं होने से ख़चरा डब्बा के समान सड़क पर
- विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन को मिलेगी जीत : सीपीएम
- अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को
- निवार्तमान राजद विधायक समीर महासेठ ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान
- ’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में पीके ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क
- भागलपुर में काली पूजा की धूम

