मधुबनी/जयनगर: जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की सीमा चौकी बिहारी के जवानों ने संयुक्त गश्त ड्यूटी के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की। जवानों ने बिहार पुलिस थाना मधवापुर के जवानों के साथ मिलकर भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की जा रही शराब को जब्त किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 31 मार्च 2025 को लगभग 10:00 बजे सीमा स्तंभ संख्या 294 से एक किलोमीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में की गई।
इस कारवाई में जब्त की गई वस्तुओं का विवरण निम्नलिखित है :-
1). एसी ब्लैक (375 एमएल) – 24 बोतलें
2). एसी ब्लैक (180 एमएल) – 24 बोतलें।
इस मामले में एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी, जिसका पंजीकरण संख्या-बीआर32एक्स9330 है, जब्त किया गया है।
इस मामले में गिरफ्तार तस्कर का नाम अंकुश कुमार यादव,उम्र-21 वर्ष(लगभग), पिता का नाम-लाल बाबू यादव,गांव-रघुली,वार्ड नंबर- 09, जिला मधुबनी, बिहार है।
गिरफ्तार तस्कर अंकुश कुमार यादव को तस्करी करते हुए पकड़ा गया और उसके पास से जब्त शराब और स्कूटी को पुलिस थाना मधवापुर को सौंप दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने जवानों को बधाई दी और कहा कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जवानों की तत्परता और समर्पण की सराहना की है।