मधुबनी/जयनगर: जिला के जयनगर के महादेव मंदिर से पूरब डॉ० रीता झा क्लीनिक के बगल में आर० के० डाइग्नोस्टिक का उद्धघाटन डॉ० रीता झा, नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जदयू के युवा जिला अध्यक्ष सन्तोष साह,सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, उपप्रमुख बिनोद यादव, मनोज चौधरी, डॉक्टर आर कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत जयनगर के मुख्यपार्षद कैलाश पासवान ने शुभकामना देते हुए कहा कि जयनगर शहर में इस तरह का डायग्नोस्टिक सेंटर खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। लोग यहां पर आसानी से बिभिन्न रोगों का जांच करा सकते हैं, साथ ही यहाँ महिला चिकित्सक के द्वारा अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है।
इस मौके पर आर० के० डाइग्नोस्टिक के डायरेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि यहां ईसीजी, ए-क्सरे, अल्ट्रा सोनोग्राफी, पैथोलॉजी सुविधा उपलब्ध है। साथ ही यहाँ खुन, पैशाव, पैखाना एवं वीर्य की डिजिटल मशीन द्वारा जांच की जायेगी है। उद्धघाटन के इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।