मधुबनी/जयनगर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें जयनगर के बाजार समिति बिजली पावर के पास स्थित गुरुकुल एकेडमी के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। संस्थान के अधिकांश बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सर्वाधिक अंक अर्जित करने के मामले में रंजन कुमार संस्थान में पहले पायदान पर रहा। उसने 404 अंक हासिल किए। उसकी उपलब्धि पर घर व गांव में खुशी की लहर है। इस गुरुकुल एकेडमी में इस बार सभी विद्यार्थियों ने अच्छा मार्क से पास हुआ है, जिसमे अंकित कुमार 435, मनीषा कुमारी 393, रवि कुमार 384, मोहम्मद समीर 356, दिव्या कुमारी 351, सशंक आशीष 306, अंशु कुमारी 292अमृता कुमारी 282, चांदनी कुमारी 271 आनंद कुमार 256 मार्क्स प्राप्त किया है। इससे कोचिंग के छात्रों एवं शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया। इनकी इस सफलता पर गुरुकुल एकेडमी के डायरेक्टर विजय कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कोचिंग में बेहतर शिक्षा का माहौल स्थापित करने के लिए प्रयास आगे भी जारी रहेगा। मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत को ही सफलता का श्रेय बताया। कहा कि शॉर्ट कट से कुछ नहीं मिलता है।
बता दें कि यह कोचिंग सेंटर कई वर्षों से जयनगर के बाजार समिति बिजली पावर के पास में संचालित है।