मधुबनी/जयनगर: जिला के जयनगर प्रखंड के देवधा में स्थित सरफराज मैथमेटिक्स के छात्रा शाहीन परवीन ने मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 469 अंक हासिल कर मधुबनी जिला में टॉप-10 में जगह बनाई है। मेधावी छात्रा की इस उपलब्धि पर घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज मेधावी छात्रा शाहीन परवीन को जिला पार्षद सदस्य अंजली कुमारी मंडल ने उनके घर पर जाकर इस उपलब्धि के लिए छात्रा को उपहार देकर सम्मानित कर और शुभकामनाएं दिया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य अंजली कुमारी मंडल ने शुभकामनाएं देते हुए बताई कि छात्रा शाहीन परवीन ने मैट्रिक की परीक्षा में 469 अंक हासिल कर मधुबनी जिला में टॉप-10 में जगह बनाकर जयनगर सहित मधुबनी जिला का नाम रौशन की है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए छात्रा शाहीन परवीन के पूरे परिवार एवं उनके गुरुजनों को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।