मधुबनी/सरिसो – पाहि: अयाची नगर युवा फाउंडेशन औऱ श्री श्यामनाथ मिश्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 47वां भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन मार्गदर्शन जूनियर स्कूल भट्टपुरा प्राँगण में किया गया।
शिविर की शुरूआत डॉ० सुनीता झा, अमल कुमार झा,विजय कुमार झा, सुगंधा मिश्रा,धीरज लाभ,मनोज कंठ,रंजय कुमार,श्याम नाथ मिश्र,फाउंडेशन के संस्थापक गौरव कुमार मिश्र,अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में 27 लोगों ने अपना कीमती रक्तदान किया, जिसममें आधे से अधिक महिला रक्तवीरंगना ने अपना कीमती रक्तदान किये। सभी रक्तवीरों को रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा शिविर में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी। ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान को लेकर अभी भी बहुत जागरूकता का अभाव है, ततुपरांत संस्था लगातर ग्रामीण क्षेत्र में पहुँचकर रक्तदान शिविर आयोजित करती है और लोगों को जागरूक कर रही है। थैलीसीमिया को ब्लड के अभाव में दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए सदैव ब्लड बैंक को समृद्ध बनाने के लिये सतत प्रयास कर रही है।
वहीं, गौरव कुमार मिश्र ने कहा युवा वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए,इससे किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है।इस शिविर में पिंकी कुमारी, राजेश कुमार, सुगंधा कुमारी,शरदनाथ झा, प्रभाष कुमार कर्ण, पुष्पा झा, प्रतिष्ठा झा,शिशिरनाथ झा, सुमीत कुमार दीपक, प्रवीणननाथ झा, कंचन कुमारी राहुल महतो, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, विजय कुमार झा, हर्षनाथ झा, सुनील कुमार झा, बेबी कुमारी, पिंकी देवी, रमण कुमार, रंजन गुप्ता, अमरनाथ ठाकुर,चित्रनाथ झा, रमेश कुमार झा ने अपना कीमती रक्तदान किये।