मधुबनी/जयनगर: जिला के पंडौल प्रखंड के कृष्ण चंद्र मिश्रा पारामेडिकल कालेज सागरपुर सकरी मुख्य मार्ग के बगल में वाइब्रेंट कंपनी के तत्वावधान में रोजगारमुखी शिक्षा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथि डॉ० सी० वी० रमण यूनिवर्सिटी बिलासपुर के एडमिशन डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह यादव एवं वाइब्रेंट के डायरेक्टर सह किरण टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव सिया राम मिश्र ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की पढ़ाई कैसे करें और कहां से करें। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को चुने। अभिभावक अपने बच्चों के मन को समझे की उसे किस विषयों को पढ़ने में मन लगता है। उसे उस विषयों पर अध्ययन करने दे। अपने आपको गरीब और गरीबी का सहारा लिए बिना अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने पर ध्यान दे। मैट्रिक व इंटर पढ़ाई पूरी करने के बाद कई तरह के रास्तें आपके लिए खुले हैं। सरकार ने आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। गरीब मजदूर श्रेणी के लोग अपने बच्चों को हर संभव प्रयास कर पढ़ाएं। शिक्षा से ही इंसान के जीवन में सुधार आता है। बिहार स्टूडेंट् क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिहार सरकार अधिकतम चार लाख रुपया पढ़ने के लिए सहायता देती है। इस कार्ड के माध्यम से विद्यार्थी मैनेजमेंट कोर्स, मेडिकल, पारा मेडिकल कॉर्स, फार्मेसी, इंजीनियरिंग ऑल कोर्स, कृषि से सम्बंधित कोर्स, लॉ और दूसरे रोजगार मुखी कोर्स कर सकते है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थें।