मधुबनी/खजौली: जिले के खजौली प्रखंड में रविवार को ब्राईट ऑन इंस्टीच्यूट में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में टाॅप आये छात्राओं को सम्मानित के लिए सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डायरेंक्टर मिथिलेश कुमार सिंह ने किया, जिसमें बिलट सिंह जनता बालिक उच्च विद्यालय खजौली व बेहटा गांव निवासी श्रवण साह एवं शीला देवी की बेटी काजल कुमारी जो 474 अंक के साथ 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला के टाॅप फाईव मे जगह बनाई है। वहीं बेहटा गांव निवासी शिवनाथ साह एवं निर्मला देवी की बेटी खुशबू कुमारी जो 424 अंक के सथ 84.8 प्रतिशत अंक लायी है तथा सुक्की गांव निवासी विजय कुमार सिंह एवं पूनम देवी की बेटी गौड़ी कुमारी ने 449 अंक के साथ 89.8 प्रतिशत लाकर गांव के साथ प्रखंड का नाम रोशन की है। ब्राईट ऑन इंस्टीच्यूट ने अपने इस्टीच्यूट में आई टाॅप र्थी में प्रथम रैंक काजल कुमारी, द्वितीय रैंक खुशबू कुमारी एवं तृतीय रैंक लायी गौड़ी कुमारी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। इस मौके पर मैनेजिग डायरेंक्टर मिथिलेश कुमार सिंह, शिक्षक हरिमोहन सिंह, विमलेश कुमार, मधुकांत कुमार, अमरेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थी।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल