मधुबनी/झंझारपुर: जिले के झंझारपुर प्रखंड में बसंती दुर्गा पूजा समिति रामखेतारी बनौर के तत्वाधान में वासंती दुर्गा पूजा के मौक़े पर भव्य शतचंडी महायज्ञ की शुरुवात रविवार को 501 कन्याओं के भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष गंगाधर झा ने देते हुए बताया बनौर रामखेतारी सहित आसपास के सभी समाज ग्रामीणों के सहयोग से 43वें वर्ष वासंती पूजा के पावन मौक़े पर नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ढोल-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा में कन्याओं द्वारा कलश जो कमला नदी तट के कंदरपी घाट से जल लेकर राम खेतारी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। पहले दिन वेदी निर्माण सहित पूजा अनुष्ठाण का कार्यक्रम शुरू हो गया। सोमवार शाम से वृंदावन से पधारे अंकुश जी महाराज के द्वारा श्री राम कथा ज्ञान का प्रवचन किया जाएगा, साथ ही महसप्तमी को सुप्रसिद्ध गायक निखिल महादेव झा जो दूरदर्शन के गायक हैँ, वो अपने गायकी से श्रोताओं को झूमाएंगे महाष्टमी को मिथिला की बेटी पूनम मिश्रा के द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। महा नवमी को मिथिला रत्न पंडित कुंज बिहारी मिश्र एवं ग्रुप के द्वारा सुरों की शमा बंधेगी।भक्तिमय माहौल में गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ का मुख्य आकर्षण पांच मंजिला यज्ञ मंडप है, जो पहली बार झंझारपुर प्रखंड के इलाके में बन रहा है। मेले में विभिन्न प्रकार के झुले मारुति सर्कस मौत का कुआं, जादूगर, मीना बाजार व खाने-पीने की दुकान इत्यादि लगाई जा रही है। पूरा मेला की निगरानी सीसीटीवी द्वारा रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन व मेला समिति के द्वारा किया जाएगा।
मौके पर पूजा आयोजन समिति के सदस्यों में सचिव कोमल नारायण मिश्र, कोषाध्यक्ष दुर्गानंद झा, पुजारी आचार्य कृति नारायण चौधरी, दिलीप झा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष भक्त उपस्थित थे।