मधुबनी: जिला के जयनगर के बाबा पोखर रोड में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का बारहवां वार्षिकोत्सव समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत जयनगर के चैयरमेन कैलाश पासवान, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, मैथिली फिल्म अभिनेता नवीन चौधरी, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सचिन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, राजेश रंजन सिंह, एफसीआई के मैनेजर शिल्पी ओझा, जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सचिव पवन यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण यादव, राम कुमार सिंह, डीपीएस के डायरेक्टर राजीव रंजन, प्रिंसिपल रागिनी रंजन, शिक्षक लक्ष्मण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया।इस मौके पर एक से बढ़कर एक गीत, डांस, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने स्वागत गान,झिझिया गीत,देश भक्ति गीत,ग्रुप नृत्य श्री गणेश देवा,राम आएंगे,आर्मी सांग,ग्रुप डांस आदि कई गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कैलाश पासवान ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी ने कार्यक्रम में आए सभी स्कूली बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया और मोबाइल का सही उपयोग करने के लिए बताएं। उन्होंने कहा कि बच्चों के सबसे पहले गुरू उनके माता-पिता ही होते हैं, इसलिए अभिभावक बच्चों को सही दिशा प्रदान करें।
स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा हमारी शैक्षणिक संस्था में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में विभिन्न-विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाती है।
वही मौके पर प्रिंसिपल रागनी रंजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि अपने बच्चों को आप सब उचित मार्गदर्शन देने का कार्य करे, तभी हमारा जयनगर आगे बढ़ सकता हैं, क्योंकि आज के बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य हैं, जो राष्ट्र निर्माण में अपना अहम किरदार निभाता हैं। छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थें।