मधुबनी/कलुआही: जिले के कलुआही प्रखंड के मलमल उत्तर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली को लेकर विभागीय अधिकारियों की संलिप्ता पर सवाल उठाई जा रही है। मामले को लेकर राढ़ गांव के रंजीत कुमार यादव ने जिलाधिकारी, डीडीसी, सदर एसएडीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत के मुखिया और जियो टैग कर रहे विभागीय कर्मी पर आरोप लगाया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुखिया द्वारा बिचौलियों का बहाली किया गया है, जो आवास सहायक के साथ घूमकर आवास सर्वेक्षण के नाम पर पांच सौ से लेकर तीन हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं पक्का मकान और अपात्र लोगों को भी कच्चा घर के पास खड़ा करके फोटो खींच लिया जाता है। जब आवास सहायक को पैसा देने से इनकार किया जाता है, तो उनके द्वारा आवास नहीं मिलने का धमकी दिया जाता है। अवैध वसूली से आक्रोशित लोगों ने दोगी कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है। बरहाल इस तरह की मामला प्रखंड के कई पंचायत से सामने आ रही है, अब देखना होगा कि वरीय पदाधिकारी कब तक जांचोपरांत कार्रवाई करते है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल