मधुबनी/लदनियां: बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश पर वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का परीक्षाफल घोषित होने के पश्चात जिले के लदनियां प्रखंड के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय,महथा के सभागार में प्रधानाध्यापक प्रेमनाथ गोसाई के द्वारा प्रगति पत्रक वितरण व अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।
वर्ग एक से आठ तक के परीक्षा में प्रथम आने वाले तीन तीन छात्रों को उनके वर्ग शिक्षक के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले छात्र रमेश कुमार,आयुष कुमार,तन्नु कुमारी,सुप्रीत जयसवाल,रितिका कुमारी सहित अन्य को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर शिवू महरा, नूतन कुमारी,जीवछ कुमार कामत, रौशन कुमार पाठक, सुमन कुमार चौधरी, सतेन्द्र कुमार, राम कुमारी, रेणु कुमारी, अर्चना कुमारी, समीना शामिल थे।