मधुबनी: जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में थाना दिवस के मौके पर शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष चन्द्रमणि और अंचलाधिकारी लीलाबति कुमारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहाँ आम लोगों की समस्या को सुनी गई। जनता दरबार में शनिवार को कुल छः लोगों को नोटिस किया गया था, जिसमें से दो मामले को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। वही दो मामले में दोनों पक्ष को जमीन पैमाइस के लिए आगे की तिथि दिया गया। दो मामले में एक पक्ष उपस्थिति तथा दूसरे पक्ष के अनुपस्थिति होने के कारण सभी साक्ष्य के साथ पुनः जनता दरबार में उपस्थित होने हेतु आगे की तिथि दिया गया।
मौके पर थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि थाना स्तर पर जनता दरबार के आयोजन होने से आम लोगों को बहुत राहत मिलता है तथा बहुत मामलों को ऑन स्पॉट थाना परिसर में निष्पादित कर दिया जाता है। इससे आम लोगों को सक्षम न्यायालय की चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। इस मौके पर अन्य पुलिस कर्मी के साथ-साथ फरियादी भी उपस्थित रहे।