मधुबनी: केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर है। इसके तहत उनका कई कार्यक्रम होना है। अमित शाह पटना में रविवार को सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दे कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भी अमित शाह का बिहार दौरा अहम माना जा रहा है। इसे लेकर मधुबनी पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने जिला अतिथि गृह मे पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना के बापू सभागार में बिहार के पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल, सहकारी बैंकों के चेयरमैन, निदेशक मंडल, किसान, बुनकर समेत सहकारिता विभाग से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह द्वारा कई घोषणाएं करने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में तकरीबन दस हजार लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा बिहार की एनडीए सरकार में बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के बढ़ते बिकास को देखकर जनता ने सिग्नल दे दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल