मधुबनी: केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर है। इसके तहत उनका कई कार्यक्रम होना है। अमित शाह पटना में रविवार को सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दे कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भी अमित शाह का बिहार दौरा अहम माना जा रहा है। इसे लेकर मधुबनी पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने जिला अतिथि गृह मे पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना के बापू सभागार में बिहार के पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल, सहकारी बैंकों के चेयरमैन, निदेशक मंडल, किसान, बुनकर समेत सहकारिता विभाग से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह द्वारा कई घोषणाएं करने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में तकरीबन दस हजार लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा बिहार की एनडीए सरकार में बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के बढ़ते बिकास को देखकर जनता ने सिग्नल दे दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
latest news*
- सदर अस्पताल रोड में कचरा उठाव नहीं होने से ख़चरा डब्बा के समान सड़क पर
- विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन को मिलेगी जीत : सीपीएम
- अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को
- निवार्तमान राजद विधायक समीर महासेठ ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान
- ’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में पीके ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क
- भागलपुर में काली पूजा की धूम

