मधुबनी: जिला के जयनगर स्थित थाना परिसर में ईद, चैती नवरात्र और रामनवमी एवं चैती छठ एवं जुड़ शीतल पर्व त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक प्रशासन के द्वारा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने किया। प्रशासन के द्वारा ईद पर्व को लेकर नवाज स्थलों और चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ आयोजित होने वाले मंदिरों स्थलों मेला और जुड़ शीतल मेला, राजा सलहेस पूजनोत्सव एवं मेला के आयोजन एवं राम नवमी मनाने को लेकर विस्तृत जानकारी उपस्थित गणमान्य लोंगो से लिए गये। प्रशासन ने कहा कि दिशा निर्देश का पालन हर हाल में करना होगा। दिशा निर्देश के तहत मेला, जुलुश, धार्मिक अनुष्ठान समेत अन्य किसी भी प्रकार का कार्यक्रम के आयोजन कि जानकारी प्रशासन को पूर्व में देनी होगी और अनुमति भी लेना अनिवार्य होगा। पूजा पंडालों और मेला परिसर में स्वयं सेवकों की तैनाती रखेंगे। अफवाह पर ध्यान न देने सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक भड़काऊ पोस्ट न करने विवादित नारे न लगाने विधि व्यवस्था बनाये रखने में सभी सहयोग की अपील की गई। असमाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। क्षेत्र में पुलिस प्रशासन गस्त लगाते रहेंगे। किसी भी प्रकार की सूचना प्रशासन को देने की बात कही गई। ईद की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति पूर्वक माहौल में मनाने की बात कही। उन्होंने उपस्थित लोगों से ईद पर्व में नमाज का समय और नमाज के समय सभी ईदगाहो पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। मेला को लेकर आयोजको को लाईसेंस लेना अनिवार्य है। इसके अलावे मेला में भीङ को देखते हुए आयोजक सभी तरह के सुरक्षा के बंदोबस्त करना जरूरी है। विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्व त्योहार को मनाने की बात बताई। चैती नवरात्र को लेकर उन्होंने कहा कि पूजा के आयोजन को लेकर कमिटी द्वारा एक बैठक करें। सभी सदस्यों को बैठक के माध्यम से एक राय बना कर पूजा व मेला का आयोजन करना है। उपस्थित लोगों ने भेलवा चौक के अलावे क्षेत्र के अन्य जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है, डीजे बजाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। दिशा निर्देश का पालन नहीं करने व विधि व्यवस्था भंग करने वालो पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। आपसी सौहार्द भाई चारे के साथ शांति पूर्वक माहौल में पर्व त्योहार मनाने और विधि व्यवस्था बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील की गई। बैठक में एसडीएम वीरेंद्र कुमार, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, अनिरुद्ध ठाकुर, उद्वव कुंवर, अरविंद तिवारी, सचिन सिंह, पवन कुमार यादव, मोती लाल यादव, रंजीत कुमार, विनय सिंह, जिलानी आजाद, सफीउर रहमान, गुलाम दास, श्रवण साह, गोपाल भगत, रमेश कुमार राम, अरुण कुमार यादव, जगत यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, गोपाल मांझी, शंकर कुमार सिंह, गुलशन कुमार पासवान, सुरेश कुमार राम समेत कई लोगों ने भाग लिया।
latest news*
- सदर अस्पताल रोड में कचरा उठाव नहीं होने से ख़चरा डब्बा के समान सड़क पर
- विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन को मिलेगी जीत : सीपीएम
- अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को
- निवार्तमान राजद विधायक समीर महासेठ ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान
- ’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में पीके ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क
- भागलपुर में काली पूजा की धूम

