मधुबनी/कलुआही: पीएम आवास योजना के लिए हो रहे सर्वे एवं श्रम कार्ड बनाने के लिए इन दोनों कलुआही प्रखंड के सभी पंचायत में सर्वेक्षणकर्ता एवं विचौलिया द्वारा अवैध वसूली जारी है, जो पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है एवं कई व्हाट्सएप ग्रुप पर भी यह बातें वायरल हो रही है। इन दोनों पीएम आवास योजना के लिए हो रहे सर्वे में सर्वेक्षणकर्ता एवं विचौलिया द्वारा सर्वे किया जा रहा है, जिसमें अधिकांश ऐसे लाभुकों का सर्वे किया, जिसे पूर्व में इस योजना का लाभ मिल चुका है या जिसे पक्का का मकान है, उसका भी सर्वे फुस के मकान के सामने या किसी झोपड़ी के सामने खड़ा करके जियो टैग कर दिया जाता है। मलमल उत्तर पंचायत के रंजीत यादव,मधेपुर पंचायत के बेलाही गाँव के वार्ड सदस्य सहित कई लाभुकों ने डीएम, एसडीओ एवं बीडीओ को आवेदन देकर इसकी जांच की मांग किया है। दिए गए आवेदन ने कहा है मधेपुर पंचायत में रोजगार सेवक विचौलिया के साथ मिलकर जॉब कार्ड बनाने एवं पीएम आवास का सर्वे कर रहा है और विचौलिया के माध्यम से अवैध वसूली करता है, जो लाभुक पैसा नहीं दिया है और विचौलिया से सम्पर्क नहीं किया है, उसका उसका सर्वे अभी तक नहीं हुआ है। सर्वे मे पैसा देने की बात किसी के नजदीक बोलने पर भी सूची से उसके नाम हटा देने की धमकी देता है। इस संबंध में कलुआही के बीडीओ स्वर्ण वर्षा से संपर्क किया, तो उसने बताया की मधेपुर पंचायत में जाकर उसकी जांच की गई है, लेकिन किसी भी लाभार्थी में मेरे समक्ष पैसा लेने की बात नहीं बताया है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल