मधुबनी: जिले के खजौली प्रखंड के रसीदपुर पंचायत के फूलचनिया चौक पर राजद नेता ब्रज किशोर यादव के सौजन्य से दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों रोजेदार शामिल होकर सदियों से कायम गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल कायम की। इफ्तार पार्टी में शामिल सभी धर्म के लोगों ने सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व सदभाव कायम करने को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर एवं अल्लाह एक ही हैं। जो भी व्यक्ति ईद के समय रोजेदार को दावत-ए-इफ्तार देकर विभिन्न प्रकार के फल एवं व्यंजन से रोजा खुलवाता है, उस व्यक्ति को अल्लाह ताला ऊंची मंजिलों पर पहुंचा कर जन्नत की सैर कराता है।
वहीं पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फूल हसन अंसारी ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार पार्टी में हिन्दू व मुसलमान एकजुट होकर एकता का पैग़ाम व आपसी भाईचारा कायम रखने का दूरगामी संदेश दिया। इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव इंजीनियर धर्मेन्द्र यादव, जिला राजद महासचिव गंगा प्रसाद चौधरी, जामुन चौधरी, मो० मुबारक, मो०तारा बाबू, मो० कलाम, मो० गुफरान शाहीन, मो० आशिक अली, मो० उमर अली, पूर्व मुखिया मो० छेदी, पूर्व मुखिया मो० कादिर, मो० जाकिर, मो० शफीक अली सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।