मधुबनी/लदनिया: जिले के लदनियां थाना क्षेत्र में स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने माननीय कोर्ट के द्वारा निर्गत कुर्की जप्ती इशतिहार के आलोक में इशतेहार का अनुपालन करने का आदेश अपर थाना अध्यक्ष को दिया। कोर्ट से निर्गत आदेश की तामीला निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत द्वारा बुधवार को दलबल के साथ इसी थाना क्षेत्र के कविलाशा गांव में न्यायालय का अवहेलना कर वर्षों से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड महेश यादव के घर इशतेहार चिपकाने की बात थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा बताया गया है। इस बाबत अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्त महेश यादव माननीय न्यायालय में एक लंबित मामले के अभियुक्त है, जो वर्षों से फरार चल रहा था। महेश यादव पर माननीय न्यायालय का अवमानना कर महीनों से गैर हाजिर रहने के आरोप में इस्तहार जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस्तहार के बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय से आदेश प्राप्त होते ही उनके चल-अचल सम्पति की कुर्की जब्ती किया जायेगा।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल