मधुबनी/जयनगर: जिले के जयनगर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जयनगर के खैरामट(ग) एवं बगही ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में बेला चौक पर जिला शल्य चिकित्सा पदाधिकारी मधुबनी का पुतला फूंक जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में पद स्थापित डॉ० शैलेन्द्र कुमार द्वारा जयनगर थाना कांड संख्या-89/25 झूठा मुकदमा वापस लेने एवं जयनगर थाना कांड संख्या-87/025 के अभियुक्त डॉ० शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तारी करने एवं डॉ० शैलेन्द्र कुमार के अर्जित सम्पति की जांच करने, जयनगर में अवैध फर्जी नर्सिंग होम एवं अस्पताल का जांच कर दोषी के उपर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पार्टी का लगातार कार्यक्रम जारी है।
इसी कड़ी में आज बेला बांध चौक पर पुतला दहन किया गया है। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड श्याम प्रसाद गुप्ता ने की है। कार्यक्रम को पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामजी यादव, जिला कमिटी सदस्य उपेन्द्र कुमार यादव, कृष्ण देव यादव, राम कुमार यादव, रामऔतार गोहीवार, बिंदा मुखिया, नागेश्वर यादव एवं अन्य ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।