मधुबनी/जयनगर: रामनवमी के अवसर पर जिले के जयनगर में महाविशाल शोभा यात्रा निकालने को लेकर बुधवार की रात स्थानीय शहीद चौक स्थित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकास मंच कार्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अरविंद तिवारी एवं संचालन रंजीत गुप्ता ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया की रामनवमी के अवसर महाविशाल शोभा यात्रा बजरंग अखाड़ा जयनगर के द्वारा निकाला जायेगा हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जयनगर हमेशा से आपसी सौहार्द का मिशाल बना हुआ है। इस वर्ष भी अन्य वर्ष की भांति रामनवमी के अवसर पर महाविशाल शोभा यात्रा के तहत प्रभु श्रीराम का भव्य झांकी निकाली जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि, शोभा यात्रा को ऐसा बनाएं की सभी धर्म के लोग कहें कि जयनगर तथा आसपास के लोगों ने एकता का परिचय दिया है। जयनगर नगर परिषद के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने सभी जाति धर्म के लोगों से अनुरोध किया कि प्रभु श्री राम के शोभा यात्रा में भाग ले और शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्द पूर्ण वातावरण माहौल में शोभा यात्रा निकाले। इस शोभा यात्रा में सारे भेदभाव को भूल कर कंधे से कंधा मिलाकर चले, यही हमारा विचार है। रामनवमी के अवसर पर विभिन्न तरह की झांकी निकाली जाएगी। जयनगर के लोग एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देती है। यहां अनेकता में एकता हैं। सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते हैं।
वहीं अन्य वक्ताओ ने कहा कि झांकी से दो दिन पहले अपने अपने घरों में झंडा अवश्य लगावें। साथ ही सभी धर्म का सम्मान करते हुए प्रेम भाव से शोभायात्रा निकालने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, अरविंद तिवारी, गणेश पासवान, रंजीत पासवान, रामचंद्र मंडल, गंगा प्रसाद चौधरी, गोपाल भगत, उद्धव कुंवर, रंजीत गुप्ता, धीरेंद्र झा, चंद्रवीर सिंह, संतोष साह, हरेकृष्ण मंडल, अमरजीत पूर्वे, अशोक राय, शम्भू कुमार गुप्ता, विजय कुमार महतो, हनुमान मोर सहित कई लोग मौजूद थे।