मधुबनी जिले के जयनगर में भाकपा-माले के प्रखंड कमिटी सदस्य कॉ० महेश्वर पासवान के नेतृत्व में कोरहिया डिह टोल पर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ० कुमार रौनित एवं डॉ० शैलेन्द्र कुमार का पुतला फुका गया। स्थल पर रामू पासवान के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी सदस्य कॉ० महेश्वर पासवान ने कहा कि भाकपा-माले के द्वारा प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल अस्पताल मे डाक्टरों का नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षो से बंद पड़े स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नियमित चालू कराने और लगातार प्राईवेट अवैध नर्सिंग होम में हो रहे मौत को देखते हुए डॉ० शैलेन्द्र कुमार के द्वारा संचालित आशा नर्सिंग होम सहित सभी प्राइवेट अवैध नर्सिंग होम को बंद करने व कारवाई करने की मांग को लेकर वर्षो से आंदोलन जारी किया जा रहा है। इसे देखते हुए 20 मार्च को उपाधीक्षक डॉ० कुमार रौनित के उकसावे पर अपराधी व्यवहार के डॉ० शैलेन्द्र कुमार के द्वारा प्रखंड सचिव भूषण सिंह एवं माकपा नेता शशि भूषण प्रसाद को मोबाईल पर गाली-गलौज के साथ साथ जान से मारने की धमकी भी दी और जब इसके विरोध में अलग-अलग दो प्राथमिकी क्रमशः जयनगर थाना कांड संख्या-87/2025 व 88/2025 उपाधीक्षक डॉ० कुमार रौनित एवं डॉ० शैलेन्द्र कुमार के ऊपर दर्ज करने पर अपराधी व्यवहार के व सुखी संपन्न डॉ० शैलेन्द्र कुमार के द्वारा जयनगर थाना में एससी/एसटी के आरोप लगा कर झुठा प्राथमिकी कांड संख्या-89/2025 दर्ज करने की निन्दा करते हुए उक्त डाक्टरों की गिरफ्तारी और झुठा प्राथमिकी रद्द करते हुए, जिलाधिकारी सिविल सर्जन एवं पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा कठोर कार्रवाई करने कि मांग की गई। मौके पर शौकत अली ने कहा कि डॉ० शैलेन्द्र कुमार के अपराधी रवैये की निन्दा की गई l साथ ही उक्त अपराधी प्रवृत्ति वाले डाक्टरों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गई तो बहुत जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस सभा को महेश्वर पासवान, शौकत अली, राजेश्वर राम, मुजबुल रहमान, रामु पासवान, रामहृदय यादव, भोगी मुखिया, राजन कंजर, भोगी पासवान, रितो मुखिया, जावीर, अनिता देवी, फुल कुमारी देवी, आईसा खातुन, रामप्रसाद पासवान, शहिदा खातुन, पानो देवी, संजीता देवी अन्य लोगों ने संबोधित किया।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल