मधुबनी जिले के हरलाखी थाने की पुलिस ने बीते सोमवार की रात हुई हत्या मामले में 24 घंटे के भीतर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हैl जिसकी पहचान फुलहर गांव निवासी महेन्द्र सदा एवं देवेन्द्र यादव के रूप में किया गया है। इस संबंध में मृतक धर्मवीर मुखिया के भाई निरंजन मुखिया ने दो नामजद सहित अन्य अज्ञात अपराधी के विरुद्ध निर्मम हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार की देर शाम गिरफ्तार व्यक्ति महेन्द्र सदा एवं देवेन्द्र यादव के साथ लड़ाई हुआ था, जहां मृतक धर्मवीर मुखिया जख्मी भी हुआ था। इसके बाद देर रात को उसे बधार में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर गेहूं के खेत में हत्या कर दिया तथा एक आंख भी फोड़ दिया। घटना की सूचना मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है, अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल