नेपाल में बापा जलाराम सत्संग मंडल अहमदाबाद द्वारा आयोजित नौ दिवसीय राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ मंगलवार को देर संपन्न हुयी। बापा जलाराम सत्संग मंडल अहमदाबाद द्वारा 17 मार्च को शुरू की गयी थी। सत्य प्रकाश स्वामी द्वारा गुजराती में राम चरित मानस कथा का भव्य रूप से प्रवचन गुजरात से आए 1100भक्त के साथ जनकपुरधाम के स्थानीय नागरिक तथा साधु संतों ने प्रवचन रुपी सरोवर में गोता लगाया। दस दिनों तक कलवार सेवा समिति का प्रांगण मिनी गुजरात बना था। गुजराती भाषा, गुजराती व्यंजन, वेशभूषा जनकपुर वासियों के लिये आकर्षण का केंद्र रहा। समापन समारोह में जनकपुरधाम नगरपालिका तथा नरेंद्र मोदी विचार मंच ने राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ के संयोजक रमेश भाई पटेल, स्वामी सत्य प्रकाश (बड़ताल) पूर्व मेयर तथा भाजपा नेत्री रक्षा वेन बहन सहित अन्य गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र तथा जानकी मंदिर के तस्वीर देकर सम्मानित किया। इसी तरह वृक्ष मानव सुरेश शर्मा ने बापा जलाराम सत्संग मंडल को एक हजार रूद्राक्ष का पौधा तथा एक दर्जन शिवलिंगी पौधा रमेश भाई पटेल को सौंपा। इसी बापा जलाराम सत्संग मंडल अहमदाबाद द्वारा विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह,योग गुरु मनोहर साह,नगरपालिका के पदाधिकारी गणेश यादव,विमल कुमार साह,प्रभु दयाल जालान सहित कई लोगों को चादर से सम्मानित किया। मौके पर महेश भाई पटेल ने कहा कि अयोध्या के बाद माता सीता की नगरी देवघर में राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ आयोजित कर गौरवान्वित महसूस करता हूं। उन्होंने विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह के लिए बापा जलाराम सत्संग मंडल अहमदाबाद द्वारा एक जोड़ी कन्या के विवाह हेतु 51हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ अगले साल रामेश्वर में आयोजित किए जायेंगे।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल