मधुबनी जिला के जयनगर में डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता स्कॉर्पियो जिम एंड स्पोर्ट्स के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई एथलेटिक्स ने लिया भाग।
मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, नेशनल एथलीट किशोर कुमार यादव, नेशनल athelit निजाम खान, नेशनल एथलीट विद्यानंद कुमार, कृष्णा जांगिड़, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामिनी साह, सेवानिवृत्त प्राचार्य नारायण यादव, ऋषभ जांगिड़, आद्या मुरारका के द्वारा फीता काटकर डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथियों को पाग-डोपटा पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्कॉर्पियो जिम एंड स्पोर्ट्स के तत्वावधान में दिल्ली स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन से सम्बद्ध और यूफिट इंडिया फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त यूफिट फेडरेशन के सहयोग आयोजीत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एथलेटिक्स को प्रोत्साहन राशि, मोमेंटो, सर्टिफिकेट, मेडल औऱ विजेता कप एवं पाग-डोपटा से सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।संचालन मुख्य सचिव किशोर कुमार, इवेंट मैनेजर विधानन्द कुमार और रेफरी की भूमिका में दिल्ली से आए राष्ट्रीय स्तर के रेफरी मो. निजाम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभा निखरती और मनोबल बढ़ता है।