नेपाल के जनकपुर-जटही सिक्स खण्ड सड़क के कैम्पस चौक के पास आधुनिक मिथिला बैंकेट का उद्घाटन मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने फीता काट कर बीती रात किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकपुरधाम धार्मिक शहर है। मधेश प्रदेश की राजधानी होने से हमेशा सेमिनार होता ही रहता है। वहीं धार्मिक शहर होने के कारण भारत तथा नेपाल के लोग जनकपुरधाम में ही शादी करना पसन्द करते हैं। ऐसे में मिथिला बैंकेट उपयुक्त होगा। आधुनिक सुविधाओं से उक्त मिथिला बैंकेट में पांच सौ क्षमता का हाल भी हैं। उन्होंने संचालक शिव सरागवी तथा चंदन अग्रवाल को बधाई दिया।इस उद्घाटन समारोह में मधेश प्रदेश सभापति राम चंद्र मंडल,पूर्व मंत्री स्थानीय सांसद जूली महतो, जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह,पूर्व मेयर लाल किशोर साह,परमेश्वर सरावगी,श्रवण सरावगी,जनकपुरधाम उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी,पूर्व अध्यक्ष जीतेन्द्र महासेठ,वरीय उपाध्यक्ष मनीष रमण साह,मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार चौधरी,उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,राष्ट्रीय मुक्ति नेपाल के संस्थापक नेता तथा हिन्दी भाषा अभियानी रमन पांडेय,राष्ट्रीय मुक्ति नेपाल के नेता संजय कुमार सिंह,नेपाल औषधि व्यवसायी संघ धनुषा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल,जनकपुर अंचल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी,धनुषा के सी.डीओ.,एस.पी. सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल