भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा और रामजी यादव ने सीपीएम मधुबनी जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद और डॉ० शैलेन्द्र घटना का जांच किया। जांच दल सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि डॉ शैलेन्द्र बदतमीज एवं बदमाश प्रवृत्ति के है। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद को जिस तरह से मोबाइल पर टांग कर जान मारने की धमकी दिया, इससे साफ दर्शाता है कि डॉ० नहीं अपराधी है। हमारे नेता सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद उनके खिलाफ कोई सोशल मीडिया पर टिप्पणी किया, तो मधुबनी जिला पदाधिकारी या अपने विभाग सिविल सर्जन, मधुबनी को सुचना कर विधिसम्मत कारवाई करते। पर उन्होंने ऐसा नहीं कर कानून के अपने हाथ में लेकर माकपा के जिला नेता को गालियां देना, टांग कर जान से मारने की धमकी देना इस तरह का कार्य अपराधी ही करता है। हम जिला पदाधिकारी मधुबनी से डॉ० शैलेन्द्र की फर्जी डिग्री, अवैध रूप से चल रहे आशा नर्सिंग होम को शील करने उनके चल अचल संपत्ति को जांच करने की मांग करते हैं। जांच टीम के सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रामजी यादव ने कहा कि वह सरकारी डॉक्टर रहते हुए फर्जी नर्सिंग होम चलाना अपने आप में अपराध है। जयनगर थाना मुकदमा संख्या-87/25 के अभियुक्त हैं। हम जिला पुलिस पदाधिकारी से मांग करते हैं कि अविलंब डॉ० शैलेन्द्र को गिरफ्तार किया जाए और हमारे नेता पर से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में लोगों ने बताया कि डा शैलेन्द्र हॉस्पिटल में मरीजों से कहता है कि हमारे आशा नर्सिंग होम पर आओ यहां सरकारी अस्पताल में आपका बिमारी ठीक नहीं होगा और लोगों को ठग, फुसलाकर अपने नर्सिंग होम पर ले जाकर मरीज़ को दोहन करता है और अस्पताल में बहुत कम समय देता है। सीपीएम सभी बातों का जानकारी जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और शैलेन्द्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। जांच टीम में शशिभूषण प्रसाद भी मौजूद थे।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल