मधुबनी जिला के जयनगर के सुड़ी विवाह भवन परिसर में सुड़ी युवा मंच,जयनगर की बैठक हु।
बैठक की अध्यक्षता डॉ सुनील कुमार राउत एवं संचालन प्रवीण महासेठ ने किया।
कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया, जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित अध्यक्ष अविनाश पंजियार,सचिव विवेक पूर्वे एवं कोषाध्यक्ष पप्पू पूर्वे की अनुशंसा की गई।
वहीं, जयनगर शहर एवं ग्रामीण के सभी वार्डों से दो-दो सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारण किया गया साथ ही समाज की गणना की बात की गई।
इस मौके पर संरक्षक मंडल के सदस्य हरे कृष्ण मंडल,उपेंद्र नायक,प्रवीर महासेठ विशेष आमंत्रित सदस्य लखन महासेठ,गोपाल पूर्वे,संटू नायक,हर्ष महतो,मिथलेश महतो,नीतीश प्रधान,दिनेश चौधरी,गोस्वामी राउत,रामबृक्ष महासेठ,शिवम कुमार,दीपक प्रधान,अमरजीत पूर्वे,मनोज कपरी,सूर्यनाथ महासेठ,सुमित राउत सहित अन्य मौजूद थे।