मंगलवार को बिहार बोर्ड के द्वारा 12वीं का परिणाम जारी करते ही सभी छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम घोषित होते ही साइबर कैफे में छात्र-छात्राएं एवं परिजनों की भीड़ लग गई। वहीं प्रखंड क्षेत्र की सभी गांव में चारों ओर परीक्षा परिणाम की चर्चा हो रही है। उत्कृष्ट अंक से पास होने वाले छात्राओं को उनके परिजनों के द्वारा बधाइयां दी जा रही है। वही सभी सफल विद्यार्थियों को लोग सफलता प्राप्त करने की बधाई के साथ-साथ उनकी हौसलाफजई भी कर रहे हैं।बता दें कि प्रतिभा सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी खिलता व पनपता है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र व छत्राएं भी अब सफलता हासिल करने में पीछे नहीं है। बाबूबरही प्रखंड के बेला पंचायत के नवटोली गांव निवासी उचित लाल सिंह और गृहणी संजीता देवी के पुत्री राखी कुमारी ने 12वीं परीक्षा में 449 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के गौरव बढ़ाने के साथ-साथ गाँव सहित प्रखंड का नाम रोशन किया है।वहीं पिरही पंचायत के नवटोली गांव के बीरेंद्र कुमार सिंह और प्रभावती देवी की पुत्री रिंकू कुमारी 403 तथा बेला पंचायत के बेला गांव निवासी परमेश्वर चौधरी और सिमा देवी की पुत्री ज्योति कुमारी 401 अंक प्राप्त कर गांव सहित विद्यालय का नाम रौशन की है।सभी छात्रा शिवेश्वर, बैद्यनाथ, जगदीश, महेंद्र + 2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भूपट्टी की है। ग्रामीण परिवेश में रहकर पढ़ते हुए मध्य वर्गीय परिवार की छात्राएं अपना परचम लहराया है। सभी यूपीएससी पास कर देश की सेवा करना चाहती है। सभी छात्रों ने इस सफलता की श्रेय अपने माता-पिता और गुरु ललित नारायण सिंह को दी है। बच्चों ने बताया कि कोई भी विद्यार्थी मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई में मेहनत कर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल