मंगलवार को बिहार बोर्ड के द्वारा 12वीं का परिणाम जारी करते ही सभी छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम घोषित होते ही साइबर कैफे में छात्र-छात्राएं एवं परिजनों की भीड़ लग गई। वहीं प्रखंड क्षेत्र की सभी गांव में चारों ओर परीक्षा परिणाम की चर्चा हो रही है। उत्कृष्ट अंक से पास होने वाले छात्राओं को उनके परिजनों के द्वारा बधाइयां दी जा रही है। वही सभी सफल विद्यार्थियों को लोग सफलता प्राप्त करने की बधाई के साथ-साथ उनकी हौसलाफजई भी कर रहे हैं।बता दें कि प्रतिभा सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी खिलता व पनपता है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र व छत्राएं भी अब सफलता हासिल करने में पीछे नहीं है। बाबूबरही प्रखंड के बेला पंचायत के नवटोली गांव निवासी उचित लाल सिंह और गृहणी संजीता देवी के पुत्री राखी कुमारी ने 12वीं परीक्षा में 449 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के गौरव बढ़ाने के साथ-साथ गाँव सहित प्रखंड का नाम रोशन किया है।वहीं पिरही पंचायत के नवटोली गांव के बीरेंद्र कुमार सिंह और प्रभावती देवी की पुत्री रिंकू कुमारी 403 तथा बेला पंचायत के बेला गांव निवासी परमेश्वर चौधरी और सिमा देवी की पुत्री ज्योति कुमारी 401 अंक प्राप्त कर गांव सहित विद्यालय का नाम रौशन की है।सभी छात्रा शिवेश्वर, बैद्यनाथ, जगदीश, महेंद्र + 2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भूपट्टी की है। ग्रामीण परिवेश में रहकर पढ़ते हुए मध्य वर्गीय परिवार की छात्राएं अपना परचम लहराया है। सभी यूपीएससी पास कर देश की सेवा करना चाहती है। सभी छात्रों ने इस सफलता की श्रेय अपने माता-पिता और गुरु ललित नारायण सिंह को दी है। बच्चों ने बताया कि कोई भी विद्यार्थी मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई में मेहनत कर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
latest news*
- सदर अस्पताल रोड में कचरा उठाव नहीं होने से ख़चरा डब्बा के समान सड़क पर
- विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन को मिलेगी जीत : सीपीएम
- अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को
- निवार्तमान राजद विधायक समीर महासेठ ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान
- ’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में पीके ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क
- भागलपुर में काली पूजा की धूम

