मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद को सत्तारूढ़ दल का सचेतक मनोनीत किया गया। इस फैसले से सीमावर्ती क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस मौके पर जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, भाजपा कार्यकर्ता हरिश्चंद्र शर्मा,विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर,संजय महतो(बासोपट्टी),प्रमिला पुर्वे,नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता,अरविंद तिवारी,विकास चंद्रा, गोपाल सिंह,राजेश गुप्ता,राजकुमार साह,सुमित कर्ण,विवेक कुमार ठाकुर,सूरज महासेठ,रमेश चंद्र झा,अमित अमन,गंगा साह,धीरेंद्र झा,श्याम किशोर सिंह,अजय पुर्वे,गणेश पासवान,विवेक सूरी,गोपाल कुमार पूर्वे,नीतीश प्रधान, विधायक प्रतिनिधि शम्भु नाथ ठाकुर,पश्चमी मंडल अध्यक्ष विनोद पांडेय,महामंत्री सुमित कुमार सिंह,नितिन सिंह,अंजय सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कुंदन सिंह,संजीव मंडल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को बधाई दी।
वहीं, विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे शत-प्रतिशत निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जनकल्याण योजनाओं का व्यापक प्रचार करें, ताकि आम लोगों को इनका लाभ मिल सके।