मधुबनी जिले के जयनगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत का कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), कांग्रेस पार्टी, जाप, बसपा, जयनगर ईकाई के नेतृत्व का बैठक हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता रामनारायण यादव और संचालन उपेन्द्र यादव ने किया। मौके पर नेता शशिभूषण प्रसाद ने घटनाक्रम की विस्तारित रूप से जानकारी दिया और कहा की आज तक डॉक्टर शैलेन्द्र से हमको कोई बातचीत नहीं हुआ, कभी आमन-सामने नहीं हुआ हूँ। हम पर जो मुकदमा केस संख्या-87/25 दर्ज किए हैं और डाॅ शैलेन्द्र द्वारा एससी/एसटी एक्ट के तहत केस संख्या-89/25 एक अन्य मुकदमा दर्ज हुआ, जो फर्जी मुकदमा है। बैठक में कहा गया कि डाॅ० शैलेन्द्र का प्रमाण पत्र की जाँच हो और उनका मानसिक संतुलन की भी जांच कराया जाए। जयनगर के सभी प्राइवेट नर्सिंग की जाॅच हो, साथ ही आशा नर्सिंग होम की जाँच कर बन्द किया जाय। इस मौके पर बसपा के मोहम्मद साविर अली, जाप के मुनिन्र्द पासवान, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानंद झा, कम्युनिस्ट पार्टी के सत्यनारायण यादव, दौरिक यादव, पवन पासवान, बेचन दास, रामकुमार सिंह, वकील बैठा, माकपा शिवकुमार यादव, अली हसन, शिवनाथ मोची ने बारी-बारी से अपना विचार और सुझाव रखा और घटना को निन्दा किया जब तक कारवाई नहीं होता हैं, तब तक संघर्ष जारी रखा जायगा।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल