मधुबनी: जिले में कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को शहर के निधि चौक से पदयात्रा शुरू विभिन्न मार्ग और चौराहा होते हुए मस्जिद चौक पर पदयात्रा का समापन किया। पदयात्रा के बाद कन्हैया कुमार ने जमकर की सरकार की आलोचना। महंगाई बेरोजगारी और पलायन को लेकर जमकर सरकार को कोशा। यात्रा का उद्देश्य पलायन रोकने रोजगार सहित उन समस्याओं को रखने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना।
मंगलवार को कन्हैया कुमार ने मधुबनी शहर के विभिन्न मार्गों और चौराहों होते हुए पदयात्रा निकाली। इस दौरान कन्हैया कुमार ने शहर के मिथिला वाटिका में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पलायन रोकने बेरोजगारी दूर करने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हुई । कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार बनने से पहले भाजपा ने कहा था सरकार बनने के बाद हर साल 2 करोड लोगों को नौकरी दी जाएगी। लेकिन लोगों को नौकरी नहीं मिली। किसानों की आमदनी भी बढ़ाने की बात कही गई थी, किसानों को आमदनी तो दूर उन्हें देशद्रोही कहां जाने लगा।
कन्हैया कुमार ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार नहीं होने की भी बातें झूठी साबित हुई। महिलाओं पर अत्याचार करने वाले लोगों को टिकट देकर मंत्री बनाया जाता है। महंगाई बढ़ रही है, उल्टे सरकार के प्रवक्ता कह रहे हैं दरभंगा से लोग प्लेन का ₹10,000 का टिकट कटा कर दिल्ली पहुंच रहे हैं। महंगाई को यह लोग उन्नति से जोड़कर देखते हैं। महंगाई के चलते कितने लोगों की पढ़ाई छूट गई, लोग दवा के लिए परेशान हैं, किसी न किसी समस्या से लोग जूझ रहे हैं। नौकरी नहीं मिल रही है, बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं और पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतने बड़े जिले में लॉ कॉलेज नहीं है, छात्रों को लॉ की पढ़ाई के लिए पटना या बिहार से बाहर जाना पड़ता है। और 2008 से अब तक लाइब्रेरियन की बहाली भी नहीं हुई है सरकार की यह विफलता है और सरकार इसे छुपाने के लिए राजनीति कर रही है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ा रही है। चीनी मिल बंद है, लोग पलायन कर रहे हैं। कोई पलायन रोकने या बेरोजगार को नौकरी देने की बात नहीं कर रहे हैं। इसलिए यह प्लेटफॉर्म जहां लोग अपनी – अपनी समस्या रख सके और रोजगार सहित अपने समस्याओं को कह सके इस लिए बनाया गया है। पदयात्रा में थाली पीटने वाले लोग सेना बहाली में वंचित रहे हैं। ऐसे लोगों को सेना का परीक्षा पास करने के बावजूद बहल नहीं किया गया। यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार ने अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। पूरे यात्रा के दौरान महिला, पुरुष सहित आम लोगों की भारी भीड़ कन्हैया कुमार को देखने उमड़ी थी। मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, मधुबनी नगर निगम के उप मेयर मो० अमानुल्लाह खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।