Wankhede Stadium: मुंबई इंडियंस अपना पहला होम मैच वानखेड़े स्टेडियम में 31 मार्च को खेलेगी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होगी.
Upcoming Matches in Wankhede Stadium Mumbai: आईपीएल के 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को खेलेगी. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भिड़ेंगी. मुंबई इंडियंस अपना पहला होम मैच वानखेड़े स्टेडियम में 31 मार्च को खेलेगी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
वानखेड़े स्टेडियम में कब-कब उतरेगी मुंबई इंडियंस-
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस अपना दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को खेलेगी. जबकि इस मैदान पर मुंबई इंडियंस अपने तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने होगी. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जाएगा. इसके बाद इस मैदान पर 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिडे़ंगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 6 मई को खेला जाएगा.
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस सीजन का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 6 मई को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, वहीं 18वें सीजन का फाइनल भी 25 मई को ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 18वें सीजन के मैच कुल 13 शहरों में खेले जाएंगे.