खबर दस्तक
भागलपुर :
आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अन्तर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर के सभी सातों विधान सभा के प्रेक्षकगण, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, पुलिस अधीक्षक, नवगछिया सुश्री प्रेरणा कुमार की उपस्थिति में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भागलपुर के सभी सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी दी गई।
भागलपुर जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या, निर्वाचकों की संख्या, 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या, पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या शारीरिक रुप से अक्षम मतदाताओं की संख्या आदि जानकारी से सभी प्रेक्षक को अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि जिले में 37 मॉडल मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। 14 मतदान केन्द्रों पर केवल महिला कर्मी रहेंगी। वहीं सात मतदान केन्द्रों का संचालन केवल फिजीकली डीसएब्लेड कर्मियों द्वारा किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अवगत कराया कि मतदान कर्मियों को भेजने के लिए छः डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। भागलपुर एवं नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कर्मी राजकीय पॉलीटेक्निक, बरारी से जाएंगे। राजकीय महिला आई.टी.आई से सुल्तानगंज के लिए, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, तुल्सीपुर से बिहपुर के लिए, इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया से गोपालपुर के लिए तथा लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर, पीरपैंती से पीरपैंती विधान सभा के लिए, इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला, कहलगांव से कहलगांव विधान सभा के लिए कर्मी डिस्पैच किए जाएंगे।
लेकिन एवं ईवीएम के संग्रहण के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं। बिहपुर, गोपालपुर एवं सुल्तानगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजकीय महिला आईटीआई-भागलपुर वहीं शेष चार विधान सभा के लिए राजकीय पोलिटेक्निक में ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 2678 मतदान केन्द्र तथा आठ सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। भयमुत वातावरण में मतदान कराने के लिए लगभग 150 अपराधियों को सीसीए-3 एवं सीसीए-12 के तहत थाना बदर किया गया है। जिले में 2687 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी हैं, जिनमें से 662 शस्त्र जमा कराया गया है। 394 नॉन वेलेवल वारेंट का निष्पादन कराया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पाँच प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वलनेरेवल क्षेत्र में सीएपीएफ का भी फ्लैग मार्च कराया गया है। भागलपुर पुलिस जिला के लिए 72 एवं नवगछिया पुलिस जिला के लिए सीएपीएफ की 25 कंपनी आवंटित की गई है।

