- महागठबंधन नेताओं ने भरी हुंकार
- कहा भाजपा के बाहरी उम्मीदवार को करेंगे पटना साहिब से बाहर
खबर दस्तक
पटना :
पटना साहिब विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशांत शेखर ने आज अपने प्रथम चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय पटना साहिब स्टेशन के समीप कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में खोला गया। उद्घाटन के बाद हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे और शशांत शेखर के समर्थन में एकजुटता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में राजद एमएलसी मुन्नी देवी ने कहा कि इस बार पटना साहिब की जनता कांग्रेस उम्मीदवार शशांत शेखर को विधानसभा भेजेगी। उन्होंने भाजपा और जदयू पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “यह झूठी सरकार है, जिसने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया — पंद्रह लाख रुपये, नौकरी, नोटबंदी… सब झूठ।” महागठबंधन नेताओं ने कहा कि भाजपा ने स्थानीय नेता नंदकिशोर यादव को दरकिनार कर बाहरी प्रत्याशी उतारकर जनता का अपमान किया है, लेकिन इस बार पटना साहिब की जनता इसका जवाब देगी।
वही, शशांत शेखर के समर्थन में बोले नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर हर बहन को 2500 रुपए, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 1500 रुपए पेंशन और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
नेताओं ने दावा किया कि “भाजपा भगाओ, देश बचाओ” का नारा अब जन आंदोलन बन चुका है। बिहार से ही बदलाव की शुरुआत होगी और इस बार बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। पटना साहिब से महागठबंधन की यह हुंकार अब भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बनती दिख रही है।