- मतदान तिथि 6 नवंबर से पूर्व सभी कर्मियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी पूरी
- दो पालियों में चलेगा प्रशिक्षण सत्र
ख़बर दस्तक
समस्तीपुर :
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर प्रशिक्षण कोषांग ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार मतदान कर्मियों का पालीवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 25 अक्टूबर से शुरू होगा। यह प्रशिक्षण तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जाएगा।
25 अक्टूबर, 29 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर 2025 को। प्रत्येक दिन प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न होगा, ताकि अधिकतम कर्मियों को शामिल किया जा सके।
प्रशिक्षण के लिए दो मुख्य स्थल निर्धारित किए गए हैं —
- संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर
- डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मोहनपुर, समस्तीपुर
नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह-बंदोबस्त पदाधिकारी बिजय कुमार को प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सिविल सर्जन समस्तीपुर को आदेशित किया गया है कि वे दोनों प्रशिक्षण स्थलों पर मेडिकल टीम एवं फर्स्ट एड बॉक्स की अनिवार्य व्यवस्था करें, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि 6 नवंबर को होने वाले मतदान से पूर्व सभी कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त हो, जिससे जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित किया जा सके।