- एनडीए को जिताने की हुई अपील
- कहा महागठंधन में एकता नहीं, जिसका एनडीए गठबन्धन को मिलेगा लाभ
खबर दस्तक
दरभंगा :
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक तथा सांसद सह लोकसभा में पार्टी सचेतक डॉo गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र में एनडीए गठबन्धन के उम्मीदवारों के पक्ष में विधिवत चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।
सांसद डॉo ठाकुर ने दरभंगा जिले के 81-अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के नवानगर नरमा पंचायत से शनिवार को चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए स्थानीय एनडीए उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को माला पहनाकर लोगों से जिताने की अपील की।
इस मौके पर भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विनय पासवान की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में 81-अलीनगर विधानसभा में पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त इस क्षेत्र में आज सड़कों तथा पुल पुलियों का जाल बिछाया गया है, जो इस बात को साबित करता है कि अलीनगर को विकास के पैमाने पर स्थापित करना एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता है।
इस मौके पर सांसद डॉo ठाकुर ने सैकड़ों केंद्रीय योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा 2019 में उनके सांसद बनने से पहले यह विधानसभा विकास के मुद्दे पर बहुत पीछे था, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद छह वर्षों के अंतराल में यहां का जितने विकासात्मक कार्य किए गए हैं। वह एनडीए गठबन्धन की विकास के प्रति संकल्प को साबित करता है।
सांसद डॉo ठाकुर ने विभिन्न वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अलीनगर के एनडीए उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को मंच पर जीत की अग्रिम माला पहनाते हुए कहा कि 81-अलीनगर विधानसभा विकास की प्रगति को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर भाजपा के सैकड़ों जिला तथा मंडल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।