- अरुण शंकर प्रसाद ने खजौली विधानसभा से बतौर भाजपा प्रत्याशी नामंकन पत्र किया दाखिल
- नामांकन सभा में दिखा एनडीए का शक्ति प्रदर्शन
बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार : हरी सहनी
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच 33-खजौली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जयनगर, दीपक कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद खजौली के डी.बी. कॉलेज परिसर में एक भव्य नामांकन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए के कई दिग्गज नेता शामिल हुए और आगामी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया।
गुरुवार को जयनगर स्थित डी.बी. कॉलेज के मैदान में उस समय अभूतपूर्व जनउत्साह देखने को मिला, जब खजौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने अपने नामांकन के अवसर पर एक भव्य जनसभा को संबोधित किया।
सभा स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भगवा झंडों और नारों से सजे मैदान में जनसैलाब ने माहौल को पूरी तरह जोश और उत्साह से भर दिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देवधा दक्षिणी पंचायत के अध्यक्ष उद्धव कुँवर ने की, जबकि मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस सभा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार सरकार में मंत्री हरी सहनी, उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय सिंह गंगवार, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व विधायक रामदेव महतो, नगर पंचायत जयनगर के अध्यक्ष कैलाश पासवान, जदयू नेत्री प्रमीला पूर्वे, भाजपा नेता हरिचंद्र शर्मा, संजय महतो समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
सभा में कार्यकर्ताओं और आमजन की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि खजौली में एनडीए के पक्ष में मजबूत जनसमर्थन है।
सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता एक बार फिर भारी बहुमत से एनडीए सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि ‘‘बिहार में एनडीए सरकार के तहत कमला बराज, जीवछ लिंक ऑवर ब्रिज का निर्माण, अस्पतालों का विकास, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार और महिला सशक्तिकरण जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। सबका साथ, सबका विकास की भावना के तहत जो विकास हुआ है, उसे वोट के माध्यम से आभार प्रकट करते हुए और आगे बढ़ाना है।’
केशव मौर्य ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘राजद के लोग वही हैं, जिन्होंने कभी राम मंदिर रथ यात्रा को रोका था, लेकिन आज एनडीए की सरकार में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सीतामढ़ी में माँ सीता का मंदिर, दरभंगा में एयरपोर्ट, और सड़कों का जाल बिछाकर हमने बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई है, और अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि वह दौर दोबारा वापस न आए।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है। बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा विकास के कार्य तेजी से हुआ है। किसानों मजदूरों के लिए विकास कार्य किए गए है। पेंशन को बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है। महिलाओं को दस हजार रोजगार के लिए दिए गए है, जो आगे भी जारी रहेगा। 125 यूनिट बिजली फ़्री की गई। उन्होंने कहा कि एक ओर विनाशकारी लोग है, तो दूसरी ओर विकाश पुरुष नीतीश कुमार है। एक ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा, तो कांग्रेस ने 55 वर्ष तक देश को लूटा है। बिहार में चुनावी माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है। बिहार में एक महायज्ञ चल रहा है, जिसमें हम सबको अपनी आहुति देनी पड़ेगी। बिहार में एनडीए सरकार की जीत ही एक नए सवेरे की शुरुआत होगी। यह जीत नया उजाला लेकर आएगी, क्योंकि अब लालटेन का जमाना नहीं है और अब लालटेन में उजाला नहीं रहा। यह एलईडी का जमाना है और यह एलईडी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बिहार में जला सकते हैं। कहा कि जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। बीते दो दशकों में हमने खजौली के विकास की जो नींव रखी है, उसे अब और मजबूत करना है।
उन्होंने हमेशा जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है। क्षेत्र में सड़कों, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं, वे जनता के सामने हैं। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य खजौली विधानसभा क्षेत्र को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, जिला मंत्री पंकज राठौड़, प्रमिला पुर्वे, अरविन्द तिवारी, अमरेश झा, राजेश गुप्ता, विनय सिंह, बब्लू राउत, विकास चंद्रा, अजय पुर्वे, गंगा साह, आंनद पुर्वे, गोपाल पुर्वे, रामजी गुप्ता, विवेक सूरी, समेत सैकड़ो अन्य मौजूद रहें।
वहीं, इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्तिथ रहें।