- मौके पर मौजूद एनएचएआई के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खबर दस्तक
बेनीपट्टी/मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बेनीपट्टी से हरलाखी जाने के दौरान उच्चैठ में रुक कर निर्माणाधीन नेशनल हाइवे का जायजा लिया, साथ ही मौजूद एनएचएआई के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने सड़क व बीच-बीच में बन रहे पुल निर्माण की स्थिति, प्रयोग किए जा रहे मेटेरियल यथा बालू, सीमेंट, गिट्टी, छड़ सहित विभिन्न बिंदुओं पर अवलोकन किया और विभागीय अधिकारियों को मानक और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बता दें कि भारतमाला योजना के तहत उच्चैठ से सहरसा जिले के महिषी तक नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्तमान में मिट्टीकरण और बीच-बीच में चिन्हित स्थानों पर पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है।
डीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय, बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ अभिषेक आनंद, एसएचओ इंस्पेक्टर शिव शरण साह सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।