खबर दस्तक
फुलवारी शरीफ/पटना :
188-फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रविदास के पांच वर्षों के कार्यकाल पर आधारित रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण शनिवार को फुलवारी शरीफ स्थित एक निजी मैरिज हॉल में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने की, जबकि मुख्य अतिथि भाकपा(माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य थे। इस मौके पर महागठबंधन के कई स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मौके पर विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि, “हमने अपने पांच वर्षों के कार्यों को जनता के सामने रखा है। फुलवारी को बदनाम करने वालों को जनता ने जवाब दिया है।”
वहीं, मुख्य अतिथि दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि, “अब वक्त है वोट चोरों को सत्ता से बाहर करने का। विधायक द्वारा जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना लोकतंत्र के लिए सराहनीय कदम है।”
कार्यक्रम का समापन महागठबंधन की एकता के संकल्प के साथ हुआ।