- पीके ने राघोपुर में पांच घंटे किया भ्रमण
- तेजस्वी के क्षेत्र में सुनी स्थानीय लोगों की समस्याएं
- पीके ने कहा राघोपुर की जनता से सुनने आए हैं कि कौन होगा बेहतर उम्मीदवार
- पीके ने कहा हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा
खबर दस्तक
वैशाली :
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के प्रचार अभियान की शुरुआत करने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा पहुंचे। राजद नेता तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में उन्होंने कई जगह घूम-घूमकर आम लोगों खासकर महिलाओं से बात की। उनकी समस्याओं को समझा। इस दौरान महिलाओं ने इलाके में स्कूल न होने, अस्पताल न होने की शिकायतें की। कहा कि बच्चों की पढ़ाई सही से नहीं हो रही है। परिवार में किसी सदस्य के बीमार पड़ने पर इलाज के लिए पटना जाना पड़ता है।
प्रशांत किशोर ने राघोपुर के रुस्तमपुर चौक, कबीर चौक, पहाड़पुर और प्रखंड कार्यालय के इलाकों में जाकर लोगों से बात की। लोगों ने उन्हें इलाके में समस्याओं के अंबार के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि गंगा दियारा का यह इलाका करीब करीब साल भर पानी में डूबा रहता है। लेकिन यहां के विधायक तेजस्वी यादव कभी हम लोगों से मिलने, हमारी समस्याओं को देखने नहीं आते हैं।
शनिवार दोपहर को रुस्तमपुर चौक से शुरू हुआ उनका भ्रमण शाम को जुड़ावनपुर हाई स्कूल के पास समाप्त हुआ। यहां उन्होंने सैकड़ों लोगों को संबोधित भी किया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि पांच घंटे घूमने के साथ ही राघोपुर में आपके लिए बहुत बदलाव आ जाएगा। जो नेता कल तक आपलोगों का फोन नहीं उठाते थे, वो अब खुद आपसे बात करने आएंगे। यहां से हम चुनाव लड़ें या ना लड़ें, आपके जीवन में बदलाव शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भी अपने इलाके में गांव-गांव तक स्कूल और अस्पताल खुलवा दिए हैं। लेकिन राघोपुर के नेता को लगता है कि कुछ करने की जरूरत नहीं, वोट खुद ही मिल जाएगा। जब राघोपुर के लोग बाढ़ में डूबे रहते हैं, तब यहां के नेता पटना में अटल पथ पर डांस करते हैं। लेकिन अब डांस करने की बारी आपकी है, क्योंकि आपको विकल्प मिल गया है।
प्रशांत किशोर ने मौजूद लोगों से अपील की कि इस बार राशन-सिलिंडर, जाति-धर्म और नाली-गली से ऊपर उठकर वोट दें। इस बार अपने बच्चों के लिए, उनके पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट दीजिए।
इस दौरान प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी में यह नियम लागू किया गया है कि आपके क्षेत्र की जनता अगर चाहेगी, तभी आप उम्मीदवार होंगे। इसलिए हम आज राघोपुर आए हैं यह देखने कि यहां की जनता किसे देखना चाहती है। अब पार्टी की मीटिंग में अगले दो दिनों में यह तय हो जाएगा, कि राघोपुर से कौन उम्मीदवार होगा।
उन्होंने इस दौरान राघोपुर प्रखंड कार्यालय के पास माता महारानी मंदिर में भी दर्शन किए। पूरे विधि विधान से पूजा की। उन्हें लड्डू से तौला भी गया। जन सुराज कार्यकताओं ने भव्य तरीके से पूरे उत्साह में ढोल-नगाड़े बजाकर और जेसीबी से फूल बरसाकर प्रशांत किशोर का स्वागत किया।